World Cup 2019 India vs Pakistan: Virat Kohli became quickest to 11,000 ODI runs | वनइंडिया हिंदी

2019-06-16 78

Virat Kohli broke Sachin Tendulkar's record of being the quickest to 11,000 ODI runs. Heading into the high-octane clash against Pakistan on Sunday at the World Cup, Kohli needed 57 runs to reach the milestone.Kohli took 222 innings to reach the 11k club while Tendulkar needed 276 innings. Moreover, the India captain has joined the elite club by becoming the ninth player.

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने रविवार को विश्‍व कप 2019 के सबसे बड़े मैच में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ कोहली ने अपने वनडे करियर के 11,000 रन पूरे किए। कोहली ने जैसी ही 57वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्‍होंने विश्‍व रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली सबसे जल्‍दी 11,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली ने हसन अली द्वारा किए 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाकर सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #ViratKohli #ViratKohli11000run